राजधानी रायपुर में दहेज उत्पीड़न का हुआ मामला दर्ज

0
58

रायपुर। विवाह के बाद से ही विवाहिता से 10 लाख रुपये मायके से लाने की बात कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की रिपोर्ट गोल बाजार थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कटनी मध्यप्रदेश निवासी अर्चना गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थियां का शादी 30 अप्रैल 2015 को रायपुर तात्यापारा थाना गोलबाजार निवासी आशुतोष गुप्ता से हुई। विवाह के बाद से ही ससुराल में पति, सास, ननद उसे मायके से दहेज में रुपये नहीं लाने की बात कहकर उससे आए दिन मारपीट और अपशब्द कहते थे। इसके बाद घटना की शिकायत परिवार परार्मश केन्द्र रापयुर में पीड़िता ने कराई थी। बावजूद इसके ससुराल वाले प्रार्थियां के साथ आये दिन मारपीट कर रहे थे और मायके से रुपए लाने की बात कहकर होली के समय 2018 में घर से निकाल दिया। उसके बाद से विवाहिता अपने मायके में रह रही है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति आशुतोष गुप्ता व सास, ननद के खिलाफ दहेज प्रतिषेध 3,4 भादवि 498 ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।