रायपुर। छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा का छठवां सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। 24 फरवरी से 1 अप्रैल तक चलने वाले विधानसभा के इस बजट सत्र के लिए पक्ष और विपक्ष ने कमर कस ली है। इस माह के आखिरी में करीब 1 लाख 4 हजार करोड़ का इस वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जाएगा। पहली बार प्रदेश का बजट 1 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करेगा। गत वर्ष 2019-20 का मूल बजट 95 हजार 899 करोड़ का था। बाद में तीन बार अनुपूरक बजट पेश हुआ। इसके बाद कुल बजट 1 लाख 787 करोड़ रुपये पहुंच गया था। बहरहाल इस सत्र में 22 बैठकें होंगी और सत्र में करीब 2500 सवाल लगाए गए हैं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण होगा। उसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। विपक्ष इस सत्र में किसानों, शराबबंदी सहित अनेक मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। पक्ष भी विपक्ष पर पलटवार करने की पूरी तैयारी कर रहा है।