पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा- मैं सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों से गुजारिश करता हूँ कि वे श्रीहरिकोटा में रॉकेट लॉन्चिंग दिखाने के लिए बच्चों की ट्रिप प्लान करें

0
83

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 62वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हुनर हाट के अपने अनुभवों से लेकर इसरो तक बात की। उन्होंने कहा कि मैं सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों से गुजारिश करता हूं कि वे श्रीहरिकोटा में रॉकेट लॉन्चिंग दिखाने के लिए बच्चों की ट्रिप प्लान करें। श्रीहरिकोटा में 10,000 लोगों के लिए रॉकेट लॉन्च देखने के के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया है। रॉकेट लॉन्चिंग देखने के लिए इसरो की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। बच्चों, युवाओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए उनमें साइंटिफिक टैंपर की  एक और व्यवस्था शुरु की गई है। कुछ दिनों पहले, मैंने दिल्ली के हुनर हाट में एक छोटी सी जगह में हमारे देश की विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं के हुनर हाट के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले, मैंने दिल्ली के हुनर हाट में एक छोटी सी जगह में हमारे देश की विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं के दर्शन किए।