धमतरी। धमतरी कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगरी क्षेत्र में अवैध मदिरा की शिकायत और सूचना मिलने पर ग्राम भोथली के बंशीलाल, चन्द्रहास, सांकरा की सरस्वती बाई, मुकुन्दपुर (देवपुर) की सजनी बाई और सुमित्राबाई से दल द्वारा हाथ भट्ठी कच्ची शराब बरामद किया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा आबकारी दल द्वारा मुकुन्दपुर की ही भगवन्तीन बाई से 20.650 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब बरामद कर उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों को जेल भेजा गया। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएच यदु, आबकारी उप निरीक्षक पारेश्वर मांझी, वैभव मिततल और आबकारी स्टॉफ मौजूद रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नगरी-सिहावा क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण/परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।