महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि पहली एमआईसी मीटिंग में सदस्यों के मध्य 28 एजेंडों पर हुई चर्चा

0
69

रायपुर. महापौर एजाज ढेबर की पहली एमआईसी बैठक बुधवार को हुई।बैठक में पानी टैंकर के लिए निविदा जारी करने पर सहमति बन गई है. नगर निगम के जोन को 8 से 10 करने पर प्रस्ताव लाया गया है. महापैर के लिए इनोवा केस्टा के लिए 21 लाख 19 हजार का प्रस्ताव पास किया गया है. बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि एमआईसी के सदस्यों के मध्य 28 एजेंडों पर चर्चा हुई. जीआईएस सर्वे, सफाई, स्वास्थ्य समेत विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई. जो हम नया करने जा रहे हैं. पानी से मच्छर को भगाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. अभी तक डीजल से और पेट्रोल से मच्छर भगाया जा रहा था, जिसका प्रेजेंटेशन हुआ और हमारी सैद्धांतिक सहमति बनी है पूरे 28 एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई है. वहीं निगम में जोन 8 को बढ़ाकर 10 करने की सहमति बनी है।