रायपुर- सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के उस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने एनपीआर छत्तीसगढ़ में लागू नहीं किए जाने की बात कही थी। डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री का बयान बेहद अजीब है। केंद्र की योजना किसी राज्य के लिए नहीं बनती, ये देश के लिए होती है. पापुलेशन रजिस्टर के लिए सांख्यिकी एकत्रित करने की प्रक्रिया हर दस साल में होती है. इसके आधार पर आने वाले दिनों की योजना बनती है। डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अजीब तर्क दे रहे हैं. इसके पीछे कारण तो बताएं कि आखिर क्यूं एनपीआर राज्य में लागू नहीं होगा? रमन ने सरकार पर शराबबंदी की नीति पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए राजनीतिक समीति सरकार बना रही ह।इसके लिए दलों से नाम मांगें जा रहे हैं, जबकि इसकी जरूरत ही नहीं है. यह एक दिन बैठकर कैबिनेट में निर्णय लिए जाने का मसला है।