गुजरात मे बना, विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

0
65

नई दिल्ली। क्र‍िकेट का सबसे बड़ा स्‍टेड‍ियम गुजरात के अहमदाबाद शहर में बनकर तैयार हो गया है। 63 एकड़ में बने इस स्‍टेड‍ियम के न‍िर्माण में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस स्‍टेड‍ियम में एक लाख 10 हजार लोग एक साथ बैठकर क्र‍िकेट मैच के रोमांच का आनंद उठा सकते हैं। इस स्‍टेड‍ियम के आध‍िकार‍िक तौर पर शुभारंभ के साथ ही भारत का नाम दुन‍िया के सबसे व‍िशाल स्‍टेड‍ियम वाले देश के नाम पर दर्ज हो जाएगा। इस समय ऑस्‍ट्रेल‍िया के मेलबर्न क्र‍िकेट ग्राउंड को दुन‍िया के सबसे बड़ा स्‍टेड‍ियम होने का रुतबा हास‍िल है। मेलबर्न क्र‍िकेट ग्राउंड की क्षमता करीब एक लाख (1,00,024) दर्शक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्‍ट माने जाने वाले इस स्‍टेड‍ियम में जल्‍द ही मैचों का आयोजन होने लगेगा। अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप इसी माह के अंत में अपनी भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में तैयार इस व‍िशाल स्‍टेड‍ियम का उद्घाटन कर सकते हैं।
स्‍टेड‍ियम की खास बातें
1 न‍िर्माण की लागत 700 करोड़ रुपये है। दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है।
2 स्‍टेड‍ियम में 75 कार्पोरेट बॉक्‍स बनाए गए हैं। पहली बार क‍िसी स्‍टेड‍ियम में एलईडी लाइट लगाई जाएंगे, इससे ब‍िजली की बचत होगी।
3 मोटेरा में तैयार स्‍टेड‍ियम का नया और व‍िशाल रूप देकर ही इस स्‍टेड‍ियम को तैयार क‍िया जा रहा है।
5 स्‍टेड‍ियम में चार हजार से अध‍िक कार और 10 हजार से अध‍िक दो पह‍िया वाहनों के पार्क‍िंग की व्‍यवस्‍था की गई है।