सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी कहा- बीमा कंपनियों में होंगे 2500 करोड़ निवेश

0
52

नई दिल्ली। सरकार ने सावर्जनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कपंनियों ओरियंटल इंश्याेरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 2500 करोड़ रुपये निवेश करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि इन तीनों बीमा कंपनियों की गंभीर वित्तीय स्थिति को देखते हुए और नियामक सोल्वेंशी जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल 2500 करोड़ रुपए जारी करने की अनुमति दी गई है।