वन मंत्री मोहम्मद अकबर का बयान कहा- मुस्लिम समाज के लोगों को अब पिछड़ा वर्ग का प्रमाण-पत्र बनाने में नहीं होगी दिक्कत

0
202

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. देश में कई जगह घटनाए हुई लेकिन छत्तीसगढ़ इससे बिल्कुल अछूता है. यह बात वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के कार्यक्रम में कही. आयोग द्वारा राजनांदगांव में कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबडा भी शामिल हुए। मंत्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक बहुसंख्यकों के साथ मिलजुल कर रहता है. यहां आपस में एकता है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं।

मंत्री अकबर ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों को पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र बनाने में बहुत दिक्कत है. अब इसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने इस प्रक्रिया को सरल बना दिया है। पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र अब सामान्य सभा के जरिये एसडीएम से ही मिल जाएगा. इसके लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है।