मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका में 17 फरवरी को नाचा एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ियों को करेंगे संबोधित

0
52

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका पहुंचते ही नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भव्य स्वागत किया. भूपेश बघेल के इस आगमन पर नाचा ने रात्रि भोज का आयोजन गया, जिसमें 100 से भी अधिक अप्रवासी छत्तीसगढ़ी अपने परिजनों के साथ आमंत्रित थे. वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह अपनी तरह का प्रथम कार्यक्रम है जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सात समुंदर पार अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से अप्रवासी भारतीयों को भूपेश के साथ अपने विचारो एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नवीन तकनीकी सम्मत नवाचारों को साझा करने का मौका मिलेगा. नाचा के प्रेसिडेंट गणेश कर का कहना है कि हम सभी एक लंबे समय से छत्तीसगढ़ शासन में छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों के लिए एक डिविजन बनाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि गुजरात एवम् अन्य दक्षिण भारतीय प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ शासन एवं अप्रवासी भारतीय समुदाय के बीच एक मजबूत रिश्ते की नीव रख सके ताकि सुदूर दूसरे देश में रहने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिक भी अपने जन्मभूमि अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की उन्नति में भागीदार बन सकें।