कवर्धा-. अवैध होर्डिंग बोर्ड को तत्काल उखाडे, लंबे अर्से से होर्डिंग बोर्ड अनुमति की नवीनीकरण नही कराने वाले फर्म को तत्काल नोटिस जारी कर अविलंब राशि जमा कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित करने निर्देश दिये। राजस्व एवं बाजार समिति सभापति प्रमोद लुनिया की उपस्थिति में आयोजित बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने प्र.राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिये।
राजस्व एवं बाजार विभाग उप समिति की आयोजित प्रथम बैठक सभापति प्रमोद लुनिया ने ली। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने उपस्थिति सदस्यों को बैठक आयोजित करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होनें राजस्व संबंधित समस्त वसूली संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर के साथ-साथ दुकान किराया वसूली में भी तेजी लाने निर्देशित किये। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा कि नगर पालिका सीमा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग फर्मो द्वारा होर्डिग्स का स्थापना किया गया है जिसका नवीनीकरण शुल्क काफी लंबे समय से इस निकाय में जमा नही किया गया है तथा शहर में ऐसे भी होर्डिंग लगे है जिसका इस निकाय में अनुमति नही है अनुमति प्राप्त नही करने वाले सभी अवैध होर्डिंग बोर्ड को तत्काल प्रभाव से उखाडने एवं नवीनीकरण शुल्क जमा नही करने वाले होर्डिंग फर्मो को तत्काल नोटिस जारी करने निर्देशित किया। उन्होनें प्रभारी राजस्व निरीक्षक संतोष वानखेडे को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-सीमा में शुल्क जमा नही करने वाले भी सभी होर्डिंग को जब्ती करते हुए नियम एवं शर्त अनुसार वसूली की कार्यवाही करें।
राजस्व एवं बाजार समिति की सभापति प्रमोद लुनिया ने राजस्व वसूली बढ़ाने को कहा। उन्होनें कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2020 तक समस्त करों को भुगतान करने के लिए डोर टू डोर जाकर कर दाताओं से संपर्क करते हुए बकाया कर राशि जमा करावें। ताकि निकाय की राजस्व बढ़े।
बैठक में नपा उपाध्यक्ष जमील खान, राजस्व एवं बाजार विभाग के सदस्य मोहित माहेश्वरी, सुनील साहू, संतोष यादव, श्रीमती महिमा गुप्ता, प्र.रा.नि. संतोष वानखेडे, प्रदीप सिंह ठाकुर, नीलिमा मानिकपुरी, सुनील कुर्रे व राजस्व विभाग टीम उपस्थित।