रायपुर: सोनकर समाज से अन्य समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। कमजोर तबके का यह समाज शिक्षा को लेकर जागृत हो चुका है। प्रदेश भर में समाज द्वारा 13 स्कूलों का संचालन उज्जवल भविष्य को लेकर उनकी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भाटागांव, रायपुर स्थित जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव मैं मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने विचार व्यक्त करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये प्रदान करने अपनी स्वीकृति दी।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा की साथ-साथ स्कूलों में संस्कार दिए जाने की भी आवश्यकता है।
बच्चा अपने पालकों से दूर सबसे ज्यादा वक्त स्कूल में ही बिताता है। ऐसे में शिक्षकों की जिम्मेदारी होती है कि उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनाये।
उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समय कभी लौट कर नहीं आता। आज आपके पालक और स्कूल में शिक्षक जो आपको शिक्षा या ज्ञान दे रहे हैं इस तरह से जीवन में दोबारा नही मिलेगा। इसलिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ पढ़ाई करें ।यहीं से आपको अपने उज्जवल भविष्य की कल्पना करके आगे बढ़ना होगा और अपने माता-पिता और परिवार का नाम रोशन करना होगा।
इस अवसर पर सोनकर समाज के प्रदेशाध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर,शाला प्रबंधन के अध्यक्ष शरद कुमार,कमल कुमार,संतोष,खेदुराम आदि उपस्थित थे।