बगैर पंजीयन व नम्बर प्लेट के ट्रैक्टर से रेत खनन जारी

0
65

कोरबा: कोरबा जिले में इन दिनों रेत में खेल का क्रम निरंतर जारी है पिछले कुछ दिनों पूर्व ही मोती सागर घाट पर रेत चोरी का खेल खनिज शाखा द्वारा पकड़ा गया था अब पुनः एक बार शहर के एक बड़े रेत खदान गेवरा घाट में एक ही रायलिटी पर्ची पर बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर के माध्यम से रेत चोरी के खुलासे का मामला तुल पकड़ता ही जा रहा है समझा जा रहा है कि यह सब खनिज शाखा की नाक के नीचे हो रहा है तथा उनके द्वारा इन्हें खुली रूप से छूट दे दी गई है लगातार आई आ रही शिकायतों के बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिलाध्यक्ष को इस संबंध में संज्ञान लेकर जिले में हो रही रे चोरी के मामले पर अंकुश लगाया जाना चाहिए । ट्रैक्टर के माध्यम से रेत परिवहन कर समूचे शहरकी सड़के रेतमय होने से स्वच्छता भी बाधित होती है ,नव सिखिये  द्वारा ट्रैक्टर के चलने से यातायात नियमों की अनदेखी सहित परिवहन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही न किया जाना संदेह के दायरे में आता है कृषि कार्य के लिए किए गए ट्रैक्टर का उपयोग व्यवसायिक कार्य  में किया जाना अपने आप में एक प्रश्न है??