बजट से जनआकांक्षाओं को पूरा कर देश के विकास को मिलेगी नई गति : संतोष पाण्डेय

0
64

कवर्धा । आज लोकसभा में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के लिए बजट प्रस्तुत किया. बजट में देश के विकास और हर वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई. राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने जो बजट पेश किया है उससे देश के विकास को नई गति मिलेगी साथ ही युवा, व्यापारी, महिलाओं, बुजुर्गों और हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा. मैं इस बजट का स्वागत करता हूँ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करता हूँ.

यह जन-जन का बजट है जिसमें देश के हर व्यक्ति को इसका फायदा मिलेगा साथ ही देश की अर्तव्यवस्था सुदृढ़ होगी. उन्होंने आगे कहा कि बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है जैसे युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नई शिक्षा निति लाई जाएगी. स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु फिट इंडिया मोवमेंट को और अधिक बल दिया जाएगा. बजट में प्रमुख रूप से महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों,शिक्षा,स्वास्थ्य, गांव, गरीब और किसान की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है.

बजट में एक बर पुनः कर्मचारियों को टैक्स में छूट दिया जाना सराहनीय कदम है. नई व्यवस्था के तहत 5 से 7.5 लाख रुपए की इनकम वालों को अभी 20% देना होता है, उसे अब 10% ही देना होगा. अन्नदाता किसान भाइयों-बहनों की आमदनी दोगुनी करने के लिए 6.11 करोड़ किसानों पर फोकस किया है और उनके लिए किसानों लिए 16 एक्शन पॉइंट्स बनाना. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनेगी जो नॉन-गैजेटेड पदों पर कम्प्यूटराइज्ड परीक्षा कराने जैसे फैसले बहुत ही सराहनीय है.

महिला सशक्तिकरण के लिए बजट में 28600 करोड़ रुपए सिर्फ महिलाओं पर आधारित विशिष्ट कार्यक्रमों पर खर्च किए जाएंगे और भी कई घोषणाएं इस बजट में की कई हैं जो प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की निति को परिलक्षित करती है. आवागमन के लिए नए हाइवे के निर्माण से देश के विकास को एक नई गति मिलेगी. मैं पुनः इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की ओर प्रधानमंत्री जी व वित्त मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ.