रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने सांसद राहुल गांधी आज सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सभी सदस्य गण और विशिष्ठ जन उपस्थित थे, तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सांसद राहुल गांधी के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया। वे बड़ी सहजता से कलाकारों के साथ न सिर्फ मिले, बल्कि उन्होंने आदिवासी कलाकारों के साथ ढोलक की थाप पर पारंपरिक नृत्य भी किया। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चलने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।