गरियाबंद पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा नया पहल मिशन जीवन रक्षा का उद्घाटन

0
869

गरियाबंद जिला में एक पहल की गई है कही कही पर अधिक दुर्घटना होती है । कुछ ऐसे जगह को चिन्हित किया गया वही पर बोड लगया गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई सदस्यों के नाम, मोबाइल नम्बर, कांटोल रूम के नम्बर दिए गये है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो तो आसानी से लोगों की जान बचाने के लिए उस नम्बर पर फोन किया जाये।

गरियाबंद जिले में कई जगहो पर बोड लगया गया है। जिला में ऐसी कई जगहे है । आये दिन दुर्घटनाओं में कई जाने गई यह सब ध्यान में रहते हुए गरियाबंद पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा

नई पहल मिशन जीवन रक्षा का उद्घाटन की जिसमे पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर उनकी टीम द्वारा मिशन जीवन रक्षा की उद्घाटन में सामिल हुए DSP निशा सिन्हा, SDM विश्वजीत SDOP मैनपुर ट्राफिक पुलिस अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, जनप्रतिनिधि सरपंच संघ के अध्यक्ष मनीष ध्रुव, भीम निसाद आदि उद्घाटन में सामिल थे ।