मुख्यमंत्री ने लोक गायिका सुश्री रमादत्त जोशी को स्वेच्छानुदान से स्वीकृत की एक लाख रूपए की सहायता

0
56

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक गायिका सु़श्री रमादत्त जोशी को इलाज और मकान क्षतिपूर्ति के लिए स्वेच्छानुदान से एक लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्कृति विभाग द्वारा कलाकार कल्याण कोष से श्रीमती रमादत्त जोशी को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीते 17 जुलाई को दी गई हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने सुश्री जोशी सहित 43 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान से 10 लाख 40 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है। इसके पहले स्वेच्छानुदान स्वीकृति के 10 जुलाई को जारी आदेश में सुश्री रमादत्त जोशी को स्वीकृत राशि टंकण त्रुटिवश एक लाख रूपए के स्थान पर 10 हजार रूपए अंकित हो गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस त्रुटि का सुधार कर आदेश पुन: जारी कर दिया गया हंै।