कवर्धा। मंत्री मोहम्मद अकबर ने गुरूवार को हरेली तिहार के अवसर पर कवर्धा के महराजपुर में आयोजित कार्यक्रम में 12 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत से निर्मित दो अलग-अलग भवनों का लोकार्पण कर जिले वासियों को सौगात दी। लोकार्पण कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 11 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से निर्मित अनूसूचित जनजाति कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव और 72 लाख 44 हजार रूपए की लागत से निर्मित जिला पंजीयक कार्यलय शामिल हैं, मंत्री अकबर ने लोकार्पण कार्यक्रम से पहले नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसर का अवलोकन भी किया। मंत्री मोहम्मद अकबर ने अनूसूचित जनजाति कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव का लोकार्पण करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित शैक्षणिक संस्थानों की विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों को हरेली त्यौहार की बधाई एवं शुभकानाएं दी, उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार नई सरकार बनने के बाद शिक्षा,स्वास्थ्य और लोगों के जीवन उत्थान की दिशा में फैसले लिए गए है। उन्होने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिए गए निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार डीएमएफ की राशि को शिक्षा,स्वास्थ्य और खदान प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में निवासरत लोगों के जीवन उत्थान के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। राज्य सरकार के इस फैसले के तहत जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र किए गए कार्यां का सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं। उन्होने कहा डीएमएम की राशि से स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाले प्रदेश में कबीरधाम पहला जिला बना है।