कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने स्कूली बच्चो के साथ खो-खो, कबड्डी खेल का आनंद उठाया

0
112

रायपुर। हरेली का उल्लास प्रदेश के चारों ओर देखने को मिल रहा है, ऐसे अवसर पर जब स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल त्योहार के रंग में रंगे हुए हों तो दूसरों की क्या कहना। पलारी में हरेली के अवसर पर कसडोल विधायक शकुंतला साहू के साथ एसडीएम लवीना पांडेय और जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा के साथ स्कूली बच्चे खो-खो, कबड्डी का आनंद उठाया।