राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में मुलाकात की

0
91

रायपुर। केंद्रीय जनजातीय विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में मुलाकात की। इस सौजन्य मुलाकात में प्रदेश से विकास से जुड़ मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दे कि शनिवार को केंद्रीय जनजातीय विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह त्रिपुरा के राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद रमेश बैस से मुलाकात कर उन्होंने बधाई व नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी थी। रेणुका सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात कर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में रेललाइन के विस्तार पर चर्चा की थी। दुर्ग-अंबिकापुर के बीच चलने वाले ट्रेन का नागपुर तक किए जाने के साथ इस ट्रेन का नाम मां महामाया एक्सप्रेस रखने की मांग की थी।