राष्ट्रपति ने 6 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की, जिसमें रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्ति किया

0
72

रायपुर । छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता सात बार के सांसद रहे रमेश बैस को त्रिपुरा के राज्यपाल नियुक्त किया गया है, वही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रही आनंदी बेन पटेल को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल बनाया गया है। बता दें कि आज केंद्र सरकार की सहमती से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की हैं। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की राज्यपाल रही आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त किया गया हैं, वही लाल जी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है, बिहार के राज्यपाल में फागू चौहान लाल जी टंडन, जगदीप धनकड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल और रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है, इसके साथ ही आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है । बता दें कि रमेश बैस रायपुर से सात बार के सांसद रहे है, साथ ही वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं। रायपुर लोकसभा सीट पर तीन दशकों तक उनका प्रतिनिधित्व रहा है। बीते लोकसभा चुनाव में उन्हे टिकट नही मिली थी ।