शीला दीक्षित के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी व अनेक नेता पहुंचे

0
95

नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित और पुत्री से चर्चा कर सांत्वना दिया। शीला दीक्षित का शनिवार दोपहर दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में हृदयाघात से निधन हो गया, इसके बाद पार्थिव शव को उनके निवास में रखा गया है, जहां अंतिम दर्शन के लिए तमाम राजनीतिक दल के नेताओं के साथ आम लोगों के पहुंचने का क्रम चलता रहा। अंतिम दर्शन करने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजय गोयल सहित अनेक नेताओं के पहुंचने का क्रम जारी रहा।