प्रियंका गांधी की धरना समाप्त करने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश ने सोनभ्रद दौरा रद्द किया

0
89

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सोनभ्रद दौरा रद्द हो गया है, वे सोनभद्र जाने के लिए रवाना हो चुके थे, इसी दौरान उन्हें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की धरना समाप्त करने की सूचना मिली, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया। बता दें कि सोनभद्र नरसंहार को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से वे कल शुक्रवार की शाम से धरने पर बैठी हुई थी, प्रियंका गांधी को अपने समर्थन देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनभद्र के लिए रवाना हो चुके थे, धरना समाप्त होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनभद्र के दौरा रद्द कर दिया हैं। वही सोनभद्र हत्याकांड को लेकर धरने पर बैठी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 26 घंटे के बाद धरना समाप्त कर दिया है, साथ ही कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि हरेक मृतक परिवार को 10 लाख का अनुदान दिया जाएगा, इस बीच प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार वालों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। बता दें कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर की गई 10 आदिवासियों की हत्या कर दी गई है, बुधवार को जमीन पर गैर कानूनी रूप से कब्जा करने पहुंचे प्रधान का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उसने 32 गाड़ियों में करीब 300 लोग बुला लिए और ग्रामीणों पर पर फायरिंग करवा दी, इसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।