सीएम की मां का अस्थि विसर्जन 14 को प्रयागराज में, श्रद्धांजलि कार्यक्रम 17 को रखा गया हैं

0
75

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिन्देश्वरी बघेल की अस्थियों का प्रयागराज स्थित संगम में 14 जुलाई को विसर्जन किया जाएगा। वहीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन 17 जुलाई को भिलाई-3 मंगल भवन के सामने मैदान में होगा । जानकारी के अनुसार, बिंदेश्वरी बघेल की अस्थियों के विसर्जन के लिए भूपेश बघेल के भाई इंद्रजीत बघेल और भांजा राजेश बघेल प्रयागराज रवाना होंगे। 14 को अस्थि विसर्जन के पश्चात वापसी होगी । उल्लेखनीय है कि कुर्मी समाज की परंपरा के अनुरूप अंतिम संस्कार के तीसरे दिन अस्थियां एकत्र कर कलश में रखी जाती हैं, इसके पश्चात परिजन अस्थि कलश के विसर्जन के लिए प्रयागराज जाते हैं। दसवें दिन पूजा-पाठ एवं अन्य संस्कार संपन्न होने के पश्चात शुद्धिकरण की प्रक्रिया संपन्न होती है।