नई दिल्ली। मेट्रो और बसो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना का दिल्लीवासी खूब समर्थन कर रहे हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किए गए सर्वे के आधार पर दिल्ली सरकार ने दावा किया है। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद व महिला विंग के सदस्य जनसभा, नुक्कड़ सभा का आयोजन कर योजना के बारे में जनता की राय जानने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही सर्वे कर योजना को सुविधायुक्त बनाने के लिए भी सुझाव लिए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार का दावा है कि वह जनता से मिले सुझावों पर भी विचार करेगी। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय के मुताबिक इस योजना को लागू करने के लिए अभी तक 200 से अधिक जनसभा व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा चुका है। दावा है कि दिल्ली की करीब 95 प्रतिशत जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस फैसले से बेहद खुश है। महिलाएं शत-प्रतिशत इस मुफ्त यात्रा योजना का समर्थन कर रही हैं। महिलाओं का मानना है कि इससे यात्रा के दौरान सुरक्षित माहौल मिलेगा। गरीब परिवार की महिलाएं भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर दूरदराज के क्षेत्रों में भी रोजगार के लिए आसानी से यात्रा कर सकेंगी। सरकार ने भी यह स्वीकार किया है कि यात्रा के अन्य साधन से असुरक्षा का माहौल हर समय बना रहता है। मजबूरी के तहत महिलाओं को उन्हीं सस्ते साधनों का सहारा लेना पड़ता था। दिल्ली सरकार की इस मुफ्त यात्रा योजना के बाद सभी महिलाएं दिल्ली की बसों एवं मेट्रो में एक सुरक्षित माहौल में रोजगार के लिए बाहर जा सकेंगी। दिल्ली सरकार के सर्वे के मुताबिक महिलाएं इस योजना के लागू होने का इंतजार कर रही हैं।