मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर किया गया अधिकारियों का निरीक्षण,कार्य में लापरवाही मिलने पर नायब तहसीलदार सरिता मढ़िया को किया निलंबित

0
49

रायपुर। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर रायपुर नायब तहसीलदार सरिता मढ़रिया को कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा तहसीलदार अमित बेक, अतिरिक्त तहसीलदार हरिओम द्विवेदी, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि आय, जाति, निवास सहित नामांकन, बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिल रही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक बात पहुंचने पर अधिकारियों को निरीक्षण करने का निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व सचिव और कमिश्नर ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया था। कार्य में लापरवाही मिलने पर नायब तहसीलदार सरिता मढ़िया को निलंबित कर दिया। वहीं तहसीलदार, अतरिक्त तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस थमाया गया।