मोबाइल ऐप से टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली घरेलू कंपनी ओला और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही भारतीय बाजार में अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कंपनियों से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश के बड़े बैंकों के साथ मिल कर क्रेडिट कार्ड लाने की तैयारी चल रही है। ओला भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड ला सकती है। फ्लिपकार्ट एचडीएफसी और ऐक्सिस बैंक केसाथ मिल कर क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर सकती हैं। खरीदारों को आकर्षक रिवॉर्ड देने की योजना है। इससे पहले अक्तूबर 2018 में अमेजन ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था। यह कार्ड अमेजन के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को रिवॉर्ड प्वाइंट और छूट प्रदान करता है। माना जा रहा है कि ओला और फ्लिपकार्ट के क्रेडिट कार्ड में भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाएंगे। बैंकिंग विशेषज्ञों का कहना है कि क्रेडिट कार्ड लाने से इन कंपनियों को ग्राहकों के खर्च करने के पैटर्न को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। आॅनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये आॅफलाइन खर्च की भी जानकारी जुटा कर अपना करोबार बढ़ा सकती है। वहीं ओला को भी अपनी टैक्सी सेवा को विस्तार देने में मदद मिलेगी। दोनों कपनियां अपने क्रेडिट कार्ड धारक से लोगों के खर्च करने के पैटर्न का आकलन करेगी। दोनों कंपनियों की योजना लॉन्च करने के पहले साल 10 लाख लोगों को क्रेडिट कार्ड देने की है। अभी सिर्फ ओला के साथ 15 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हैं, जो उसकी टैक्सी सेवा का उपयोग करते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट का उपभोक्ता बेस भी बहुत बड़ा है। कार्ड के जरिये दोनों कंपनियों वित्तीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करेगी।