रायबरेली की महान जनता एक बार फिर से इतिहास दोहराने को तैयार है- सीएम भूपेश बघेल

0
53

सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी का समर्थन करने रायबरेली पहुँचे। रायबरेली में चुनावी सभा के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया- रायबरेली में अबकी बार कांग्रेस पार्टी पांच लाख पार। रायबरेली की महान जनता एक बार फिर से इतिहास दोहराने को तैयार है। आप सभी का आभार कि आप चट्टान की तरह हमारी नेता के साथ खड़े हैं। जीते थे, जीते हैं और फिर से जीतेंगे।