पूरे देश में 13 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरी में 117 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए भारत सरकार ने मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड जारी किए हैं। इसके जरिए लोग समय-समय से होने वाले स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय चुनाव में वोट डाल सकते हैं। हालांकि अब भी बड़ी संख्या में ऐसे वोटर हैं, जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं। ऐसे तमाम वोटरों लिए इलेक्शन कमीशन ने कुछ पहचान पत्रों को भी मान्यता प्रदान की है, जिन्हें दिखाकर मतदान किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं यह आईडी, जिन्हें दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है। इन्हें दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट-पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,राज्य या केंद्र सरकार की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र,बैंक और पोस्ट आॅफिस की ओर से जारी पासबुक,पैन कार्ड,आरजीआई और एनपीआर की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हेल्थ स्मार्ट कार्ड,सांसदों और विधायकों को जारी पहचानपत्र,आधार कार्ड