सीएम भूपेश बघेल ने वोटिंग अपील करते हुए किया ट्वीट, कहा- अगर काम ना किया हो तो हमें न दें वोट

0
55

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत छत्तीसगढ़ में प्रचार प्रसार अंतिम दौर में है। देश में तीसरे व सूबे में अंतिम चरण में 7 सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है। छत्तीसगढ़ में इससे पहले 12 अप्रैल को एक और 18 अप्रैल को तीन सीटों पर मतदान हो चुके हैं। तीसरे फेज में प्रचार के अंतिम चरण में सियासत गर्म है और आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक ट्वीट ने सियासी हलचल मचा दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वोटिंग अपील करते हुए शनिवार को एक ट्वीट किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा- अगर किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नहीं मिल रहा, तो किसान हमें वोट न दें। अगर आपका बिजली बिल हाफ नहीं हुआ, तो आप हमें वोट न दें। अगर हर राशन कार्ड पर 35 किलो चावल न मिल रहा हो तो आप हमें वोट न दें। हम काम पर वोट मांग रहे हैं, मोदी जी की तरह धर्म-जाति पर नहीं। सीएम ने आगे लिखा- उनके 60 महीने सिर्फ नाम के, हमारे 60 दिन हैं काम के। जो कहा, सो निभाया, आगे भी हम निभाएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार रविवार को शाम पांच बजे थम जाएगा। इससे पहले हर दल मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसके तहत ही सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर लगातार हमलावार हैं। इसको लेकर ही सीएम ने शनिवार को ट्वीट किया है।