केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर साधा निशाना

0
74

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को केरल के वायनाड से नामांकन पत्र भरने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि यह अमेठी की जनता का अपमान और उनके साथ धोखा है। स्मृति ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जो व्यक्ति पिछले 15 साल से अमेठी में है, उसने अपने समर्थकों को छोड़ना तय कर लिया और किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस कार्यकतार्ओं को पता है कि राहुल को अमेठी में समर्थन नहीं है। उन्होंने कहा, वह किसी और लोकसभा क्षेत्र में अपना पर्चा भरने जा रहे हैं, यह अमेठी का अपमान, अमेठी से धोखा है और अमेठी की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। उनके साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थी। उसके बाद राहुल ने वहां पर करीब दो किलोमीटर का मेगा रोड शो किया। इसके साथ ही राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के वायनाड सीट से लड़ने के फैसले को दक्षिण राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने के प्रयासों के तौर पर भी देखा जा रहा है।