रायपुर। चुनावी सभा लेने सीएम भूपेश बघेल तीन जिलों के दौरे पर आज रवाना हुए। मीडिया से चर्चा में उन्होंने अंतरिक्ष मे मिली सफलता और पीएम के संबोधन पर उठाया सवाल, उन्होंने कहा कि पीएम ने जिस उपलब्धि की जानकारी दी वो हमारे पास 2012 से मौजूद है। आचार संहिता के वक्त ही इस प्रोजेक्ट को क्यों लांच किया गया ये बड़ा सवाल है। चुनाव में इसे आखिरी हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर लिया है। जनता सब जानती है, भारत के संविधान पर बीजेपी का यकीन नहीं। बुधवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की ओर से लगाये गए परिवारवाद के आरोप पर सीएम ने कहा कि पर उपदेश कुशल बहुतेरे, पहले अपने घर में देख लेना चाहिए उन्हें रमन-अभिषेक और जूदेव परिवार के बारे में भी जानकारी ले लेनी थी। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा- हमारे कार्यकर्ता दमखम से लड़ेंगे। विधानसभा चुनाव में हमने तीन चौथाई वोट से जीत दर्ज की थी। लोकसभा में यहां सभी सीटें जीतेंगे।