भाजपा ने रमन के बेटे का टिकट काटा, संतोष पाण्डेय को दिया टिकट

0
50

नई दिल्ली । बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर रविवार को प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मेघालय और महाराष्ट्र के 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ के 6 उम्मीदवारों के नाम हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से संतोष पांडेय, रायपुर से सुनील सोनी, विलासपुर से अरुण साव, दुर्ग से विजय बघेल, कोरबा से ज्योति नंद दूबे को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में सबसे तगड़ा झटका छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को लगा है। इस बार रमन सिंह के परिवार से किसी को भी टिकट नहीं दिया गया है। रमन सिंह के बेटे संतोष इससे पहले राजनांदगांव से सांसद चुने गए थे। टिकट घोषित होने से पहले ही बीजेपी पार्टी ने साफ तौर पर कह दिया था कि इस बार सभी सांसदों के टिकट कटेंगे। माना जा रहा था कि बीजेपी राजनांदगांव से उनके बेटे का टिकट काट कर रमन सिंह पर दांव लगा सकती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को उनके गृह निर्वाचन सीट राजनांदगांव से उतारा जाएगा या नहीं, इन अटकलों को विराम देते हुए भाजपा ने इस सीट के लिए संतोष पांडे का नाम आगे किया है। इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को ही 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की थी. बीजेपी पार्टी की तरफ से घोषित उम्मीदवारों की संख्या 306 पर पहुंच गई.