पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाए जाने की दिशा में काम शुरू 

0
254

 

जयपुर- एयर स्ट्राइक की शौर्यगाथा रुपहले पर्दे पर दिखाई जाएगी। पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाए जाने की दिशा में काम शुरू हो गया है।राजस्थान में पाली निवासी फिल्म निमार्ता महावीर जैन और निमार्ता-निर्देशक संजय लीला भंसाली मिलकर फिल्म बनाएंगे।टी सीरीज के भूषण कुमार व हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ के निमार्ता अभिषेक कपूर भी इस टीम में शामिल होंगे।इन दिनों उक्त लोगों की टीम फिल्म की स्क्रिप्ट पर शोध कर रही है। फिल्म का नाम बाद में तय किया जाएगा। फिल्म के सितारों की चयन प्रक्रिया चल भी रही है।महावीर जैन ने फिल्म के मुनाफे का बड़ा हिस्सा सशस्त्र सेनाओं के कल्याण कोष में देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि महावीर जैन ने पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर शॉर्ट फिल्म श्चलो जीते हैं बनाई है