मुख्यमंत्री भूपेश पर हिन्दू संगठनों की जानकारी एकत्र कराने का भाजपा का आरोप निराधार, ये है सच्चाई

0
104

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के आफीशियल ट्विटर हैंडल से रविवार को एक पत्र ट्वीट किया गया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हिन्दू संगठनों की जानकारी एकत्र करवाने का आरोप लगाया गया। यह पत्र गरियाबंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 20 फरवरी 2019 को सभी थाना और चौकी प्रभारियों को भेजा गया है। इस पत्र में हिन्दू संगठनों के बारे जानकारी अद्यतन किये जाने की बात कही गयी है। इस पत्र का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए यह आरोप लगाया गया कि कहीं यह मुख्यमंत्री के पिता के निर्देश पर तो नहीं किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस पत्र के वायरल होने के बाद हमने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। छानबीन के बाद पता चला कि इस संबंध में भाजपा की रमन सरकार के कार्यकाल में पुलिस मुख्यालय रायपुर से पत्र क्रमांक विशा/13/एच.ए./2015-07 (448) दिनांक 26 फरवरी 2015 को सभी पुलिस अधीक्षकों को संबोधित पत्र सहायक पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता, छत्तीसगढ़, रायपुर के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इस पत्र में हिन्दू संगठनों की जानकारी अद्यतन किये जाने का निर्देश दिया गया है। इस पत्र से साफ जाहिर है कि रुटीन प्रक्रिया के तहत पूर्व की सरकार मेें जारी हुए आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद कार्यालय से यह पत्र थाना प्रभारियों को भेजा गया है। इसी पत्र को ही आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे वोट बैंक साधने का मुद्दा बना रही है।