कोरबा। पाली महोत्सव का 4 मार्च को प्रदेश के राजस्व मंत्री शुभारंभ करेंगे। दो दिवसीय महोत्सव के समापन समारोह के दिन 5 मार्च को सीएम भूपेश बघेल आएंगे। प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि के दिन 4 मार्च को पाली महोत्सव मनाया जाएगा। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली के स्कूल परिसर में महोत्सव का आयोजन होगा। 4 मार्च को शाम 4 बजे समोराह का उद्घाटन होगा। इस दिन मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर करेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, पाली-तानाखार के विधायक ननकीराम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष संजू अजय जायसवाल, जनपद पंचायत पाली के अध्यक्ष गणराज सिंह कंवर रहेंंंगे। पाली महोत्सव का समापन 5 मार्च को होगा। इस दिन मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। शुभारंभ पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा सुफियाना म्यूजिकल ग्रुप, अनीस म्यूजिकल गु्रप, लोकगीत के कलाकार सीमा कौशिक, लोक सरगम पप्पू चंद्राकर समां बांधेगे।