गरियाबंद – वरिष्ठ अधिकाररियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना मैनपुर एवं सायबर पुलिस टीम के द्वारा 115 प्लास्टि कुर्सी एवं 29 नग लोहे के सेंटरिंग प्लेट की चोरी के दो अलग-अलग मामलों में संलिप्त 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये कुर्सी एवं सेंटरिग प्लेट को बरामद कर धारा 379 भादवि0 एवं धारा 331(4),305, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.11.2024 को प्रार्थी बनसिंह सोरी पिता उधलू राम सोरी उम्र 58 साल निवासी कुल्हाड़ीघाट के द्वारा थाना मैनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक
29.11.2024 के रात्रि कमार समाज के समुदायिक भवन का ताला तोड कर 115 नग प्लास्टिक के कुर्सी को चोरी कर संदेही आरोपी सुभाष एवं उनके दोस्त अपने छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 23 M 1778 में डाल कर भाग रहा था । जिसे गवाहों के द्वारा रोकने पर अपने वाहन को ग्राम फुलझर मोड़ के पास छोड़ कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में संदेही आरोपी के विरूद्ध धारा 331(4),305, 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो विवेचना के दौरान थाना मैनपुर पुलिस टीम एवं सायबर सेल टीम के द्वारा संदेही आरोपी सुभाष एवं उनके दोस्तो का पतासाजी किया गया जो दिनांक 07.12.2024 को संदेही आरोपी सुभाष को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो पुछताछ के दौरान कमार भवन में अपने दोस्त योगेश यादव के साथ मिलकर कमार भवन के 115 नग प्लास्टि के कुर्सी को चोरी करना स्वीकर किये साथ कड़ाई से पुछताछ करने पर दिनांक 05.03.2024 को ग्राम जरण्डी कन्ट्रक्शन साईड में अपने दो अन्य दोस्त मुकेश उर्म मुक्कु निषाद, हुमेश्वर सोरी के साथ मिल कर 29 नग लोहे के सेंटरिंग प्लेट को चोरी करना स्वीकर किये जाने पर दो अलग-अलग मामलों को कुल 04 आरोपी सुभाष उर्फ गांधी श्रीवास निवासी कोमाखान महासमुंद, योगेश यादव निवासी लुकुपाली महासमुंद, मुकेश उर्म मुक्कु निषाद निवासी पण्डरीपानी थाना छुरा, हुकेश्वर सोरी निवासी पण्डरीपानी थाना मैनपुर के कब्जे से 115 नग प्लास्टि के कुर्सी एवं 29 नग लोहे का सेटरिंग प्लेट को बराबद कर समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबुत पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज भेजा गया।इस कार्यावाही में थाना मैनपुर प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, सउनि0 जोहन ध्रुव, प्र.आर. राजकुमार साहू, हरिशचंद्र धु्रव, प्रमोद यादव, आर0 प्रवीण वर्मा सायबर टीम सउनि0 मनीष वर्मा, प्र0आर0 अंगदराव, आर. सतीश गिरी, देवेन्द्र सोनवानी एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी-
01) सुभाष उर्फ गांधी पिता जानकी राम उम्र 35 साल निवासी राजापारा कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद।
02) योगेश यादव पिता स्व. गणेश राम उम्र 25 साल निवासी ग्राम लुकुपाली थाना कोमाखान जिला महासमुंद।
03) मुकेश उर्फ मुक्कु निषाद पिता मनीराम निषाद उम्र 21 साल निवासी पण्डरीपानी थाना छुरा जिला गरियाबंद।
04) हुमेश्वर सोरी पिता मंगलसिंह सोरी उम्र 22 साल निवासी पण्डरीपानी थाना मैनपुर जिला गरियाबंद
जप्त समाग्री-
01) 115 नग प्लास्टिक कुर्सी
02) 29 नग लोहे का सेंटरिंग प्लेट