ग्राम पंचायत कस में रक्तदान शिविर का आयोजन, 34 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

0
46

गरियाबंद:– ग्राम पंचायत कस में समृद्धि ब्लड सेवा संस्थान, गरियाबंद के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 34 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता के इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता

निभाई। इस आयोजन ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर रक्तदाताओं ने न केवल जीवन बचाने का संकल्प लिया, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी संदेश दिया। शिविर में जिला अस्पताल गरियाबंद के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुशलतापूर्वक रक्त संग्रहण किया और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पार्थ होंडा गरियाबंद की ओर से आकर्षक गिफ्ट देकर सम्मानित किया।


समृद्धि ब्लड सेवा संस्थान के संस्थापक समाजसेवी भीम निषाद ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।


ग्राम पंचायत कस के सरपंच रविन्द्र ध्रुव ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन को बचाने में मदद करता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।


“रक्तदान – महादान” के उद्देश्य से आयोजित यह शिविर समाज के हर वर्ग को प्रेरित करता है कि वे मानवता की सेवा के इस पवित्र कार्य में अपनी भूमिका निभाएं।


इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रविन्द्र ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कस, चम्पू ध्रुव, रमेश निषाद, सौरभ पांडे, बलराम निषाद, शीतल निषाद कन्हैया निषाद, अंकित जैन सराहनीय भूमिका निभाया।