पुलिस की पूछताछ से हुआ खुलासा, कई मामले में अलग अलग तरीके से रैकी कर, करता था चोरी आरोपी पहुचा जेल

0
789

गरियाबंद – जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी के मामलों में अंकुश लगाने व सन्देही आरोपियों की पता तलाश हेतु जिले के पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी

अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुखबिर को सकरी कर एवं स्पेशल टीम द्वारा संदिग्ध आरोपियों का लगातार पता-तलाशा किया जा रहा था इसी दौरान थाना छुरा एवं थाना राजिम के अलग-अलग चोरी के मामलों में संदेही आरोपियों की पूछताछ के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि थाना छुरा के एक ट्रेक्टर चोरी के मामले में आरोपी मेंषु साहू पिता टूमनलाल साहू उम्र 19 साल निवासी खरखरा थाना छुरा को कल किरवई राजिम से पकड़ कर पूछताछ करने पर छुरा से 01 मोटरसाइकिल चोरी करना और ट्रेक्टर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। इसके साथ ही राजिम से 02 मोटरसाइकिल चोरी करना थाना छुरा के अपराध क्रमांक 25/ 2024 धारा 379 भादवी की चोरी गई मोटरसाइकिल नवापारा से बरामद किया। राजिम से 02 मोटरसाइकिल चोरी करना बताया, जिस पर रायपुर से 1 मोटर साईकिल बरामद बरामद किया, एक मोटर साइकिल जो ग्राम खड़मा में छोड़ा था, को भी राजिम से चोरी करना बताया।
सर, थाना के अपराध कमांक 25 एवम 26/2024 में और 02 राजिम से चुराई मोटरसाइकिल में इस्तगासा 1/24 धारा 41(1-4) जा.फ़ौ. 379 भादवि कायम कर आरोपी को जेल भेजा गया। नाम आरोपी – मेंषु साहू पिता टूमनलाल साहू उम्र 19 साल निवासी खरखरा थाना छुरा, जिला गरियाबंद