छःग. प्र. लिपिक वर्गीय शास. कर्म. संघ के प्रांतीय आव्हान

0
259

छःग. प्र. लिपिक वर्गीय शास. कर्म. संघ के प्रांतीय आव्हान पर दिनांक 19.07.2023 को 01 दिवस का अवकाश ले कर गरियाबंद जिले के समस्त तहसील अनुभाग एवम अन्य विभाग के समस्त लिपिक साथियों से विनम्र आग्रह है की हम सब लिपिक साथियों की लंबित मांग वेतन विसंगति दूर करने संबंधी

घोषणा में आदेश जारी करवाने हेतु ध्यानाकर्षण हेतु छत्तीसगढ़ के विधान सभा रायपुर के समक्ष प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से अपनी मांगों को पूर्ण करवाने एवम आदेश जारी करवाने ले लिए जाना है । जिसमे मैं आप सभी से पुनः आग्रह करता हु की जिले के समस्त लिपिक साथी अपनी उपस्थिति शतप्रतिशत विधान सभा रायपुर में देना सुनिश्चित करेंगे।जिला मीडिया प्रभारी पंकज पाटिल