ग्राम पंचायत चीखली टैक्टर जेसीबी मशीनों लगाकर रोजगार गारंटी योजना की उड़ाई नियमों की धज्जियां

0
158

गरियाबंद जिला में ग्राम पंचायत चिखली नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए JCB से रोजगार गारंटी कार्य किया गया है। जिम्मेदार सभी सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मेट, के द्वारा कार्य को अनजान दिया गया । अभी तक कार्यवाही नहीं हुई जबकि धरोहर संदेश चैनल में प्राथमिकता से चलाया गया था। ग्राम पंचायत चिखली में नियमों को दरकिनार करते हुए जेसीबी मशीनों एवं टैक्टर से काम किया गया है। रोज़गार गारंटी योजना में भ्रटाचार किया गया है। ग्राम पंचायत चिखली सचिव सरपंच सभी ने नियमों को तार तार किया गया। मनरेगा में काम करने वाले मजदुर एवं पंचायत के जिम्मेदार पदों पर रह कर भी नियमों को तोड़ा गया है। सरपंच, सचिव, रोज़गार, मेट के द्वारा मजदूर केवल फोटो खींचने Jeo TEK के समय आते हैं। बिना कार्य के मजदूरों के खाते में राशी चली जाती है। सरपंच का टैक्टर भी काम में लग जाता है। मजदूरो को बिना काम के राशि मिला जाती है सरपंच सचिव को मजदुरो से आधी राशि बिना काम किए मिल जाती है। यानी दोनो को फायदा परन्तु शासन को लगा रहे चुना। अभी तक जिम्मेदारो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है


ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच सचिव एवं ग्रामीण सब मिलकर मीटिंग लेकर किया गया है। तालाब गहरीकरण करने के लिए जेसीबी का उपयोग करके जिओ टेक के समय मजदूर आकर जिओ टेक करके चले जाना है रोजगार गारंटी के तहत जेसीबी से काम करवा कर मजदूर काम नहीं कर रहे हैं कहा जाता है कि मजदूर काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि तालाब की ऊंचाई अधिक होने के कारण मजदुर परेशान हों रहे हैं। और जेसीबी से अच्छा काम किया जा सकता है जेसीबी का कार्य करके मनरेगा कार्य में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है नियमों का उल्लंघन करते हुए ग्राम पंचायत चिखाली में किया जा रहा है यहां पर इंजीनियर ,po ,रोजगार सहायक सभी की मिलीभगत एवं सरपंच सचिव के द्वारा रोजगार गारंटी का नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उच्च अधिकारी के हाथ होने के कारण गरियाबंद जिला से महज 6 किलोमीटर ही होगा। तब नियमो दरकिनार कर रहे हैं। अंदर पंचायत का क्या हाल होगा। सब भगवान भरोसे चल रहा है।धरोहर संदेश यूट्यूब चैनल संपूर्ण जानकारी देखिए.@DHAROHAR SANDESH