गरियाबंद जिला में ब्लॉक देवभोग में ग्राम पंचायत डोहेल में सरपंच सचिव द्वारा जहां पर चट्टान है चट्टान के ऊपर शासन की राशि मनरेगा के अंतर्गत गुणवत्ता हीनता से पुल बनाया गया जहां पर चट्टान है नदी ना नाला किसी प्रकार से ना होने के कारण आसपास खेत नही है। जबकि सामने में नहर लाइन बना हुआ है उसके बावजूद भी शासन की राशि को किस प्रकार छती पूर्वक से कार्य किया गया है पुल निर्माण कार्य का किसी प्रकार से कोई
उचित ना होने के कारण आम पब्लिक के द्वारा कई बार शिकायत किया गया । उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत डोहेल में पदाधिकारी एवं सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा रोजगार गारंटी के तहत में चट्टान के ऊपर पुल बनाया गया है वास्तविकता अभी कुछ दिन में पता चल ही जाएगा । क्योंकि बरसात लगने पर यह बताया जा सकता है कि कहां पर खेत में पानी भरता है और कहां-कहां खेत बोया जाता है जिस प्रकार से ग्राम पंचायत डोहेल सरपंच सचिव के द्वारा कहा जा रहा था कि फसल नुकसान होने के कारण हम यहां पर पुल बना रहे हैं । परंतु पुल निर्माण कार्य चट्टान के ऊपर हुआ है। ग्राम पंचायत डोहेल में पुल निर्माण कार्य चट्टान में बनाया गया है। धरोहर संदेश यूट्यूब चैनल में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।धरोहर संदेश यूट्यूब चैनल संपूर्ण जानकारी देखिए. @DHAROHAR SANDESH