गरियाबंद ज़िला दिनांक 31/1/2023 को ग्राम पंचायत डोंगरी गांव के पास टोनही नाला के आगे एक व्यक्ति फांसी लगा लिया है । जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है। अभी तक शव की पहचान कार्यवाही नही हो पाई है। अज्ञात शव का डीएनए हेतु आवश्यक अंग एवम पहने हुए कपड़े को संरक्षित कर समाजसेवी सदस्यों की उपस्थिति में कफन दफन किया गया। आम जनों से आग्रह है की अज्ञात शव का पहचान होने पर गरियाबंद कोतवाली थाना को सूचित करे। जिससे परिजनों के साथ मिल कर अन्य वैधानिक कार्यवाही किया जा सके।