ठेकेदार वन विभाग की गुडवक्ता हीन कार्यो से आम जनता परेशान ट्रेक्टर फसने से कई घण्टो तक आवगमन बंद । दुर्घटना होने की सम्भावना अधिक होती जा रही है।

0
326

गरियाबंद मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम केशोडार में वन विभाग की बना रही पुल से आम जनता परेशान आज चार माह से अधिक हो गया लोगों की परेशानीयो खत्म होने के नाम नही ले रही है। आये दिन दुर्घटना सम्भावना बड़ गई है। जिस प्रकार के कार्य किया जा रहा है। केवल फाइलों में है।

धरातल पर नही वन विभाग गरियाबंद की निर्माण कार्य की टेंडर का दिखावा कर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी केवल ठेकेदार बन बैठे हैं। जमीनी हकीकत कुछ और हैं अपने कार्य को भगवान भरेसे छोड़कर निर्माण कार्य के साइड में ठेकेदारी में लगे रहते हैं। आज ट्रेक्टर कई घण्टो तक फांसी रही वन विभाग द्वारा अभी तक कोई इंजियर की जरूरत नही समझी जा रही है वन विभाग अब निर्माण विभाग बन गई हैं।

अपनी डियूटी केवल निर्माण विभाग में केंद्रीयत कर दिया गया है वन विभाग किनारा पार बना रही है। साप की चाल जैसी बनाई जा रही है। कही पर कार्य सीधी नही चल रही हैं । मन के मालिक कई समाचारों में प्रकाशन होने के बाद भी आज तक कार्य मे गुडवक्ता हीन हो रही है। मरम्मत कार्य जैसे लीपापोती चल रहा है। वन विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए जिस प्रकार से कार्य में गुडवक्ता नही है।सम्पूर्ण रूप से पुल की जाँच होनी चाहिए । दोषियो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।