मोदी के आठ साल पूरे होने पर गरीब कल्याण जनसभा का होगा आयोजन

0
145

गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी जिला गरियाबंद के तत्वाधान में भाजपा कार्यालय भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम एवं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आठ साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के अंतर्गत गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन गरियाबंद में शनिवार को किया गया है। इस अवसर पर भाजपा के दिग्गज नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
गरीब कल्याण जनसभा के अतिथिगण राज्यसभा सांसद, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव भाजपा सरोज पाण्डेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, सांसद बिलासपुर अरुण साव, सांसद दुर्ग विजय बघेल, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा विधायक डमरूधर पुजारी रहेंगे। वहीं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद महासमुंद चुन्नीलाल साहू, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष राव, प्रदेश महाकोषाध्यक्ष भाजपा नंदन जैन, जिला प्रभारी भाजपा राकेश यादव, पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह मांझी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय होंगे।
इसके साथ ही भाजयुमो गरियाबंद के नेतृत्व में विधानसभा में विकास तीर्थ बाइक रैली निकाली जाएगी, जो कि राजिम से होते हुए गरियाबंद पहुंचेगी।
भाजयुमो की विकास तीर्थ बाइक रैली में विधानसभा में नरेंद्र मोदी सरकार और डॉ. रमन सिंह सरकार के तहत पूर्ण किए गए एक ऐसा कार्य जो इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य होगा की पहचान कर उसे हाईलाइट करेंगे और जन-जन तक पहुंचाएंगे। उदाहरण के लिए:- अस्पताल, राजमार्ग, स्कूल, कॉलेज, बिजली संयंत्र, खेल परिसर आदि। सभी कार्यकर्ता बाइक पर ऐसी जगह के भीतर या सामने इकट्ठा होंगे और विकास तीर्थ बाइक रैली निकालेंगे। मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य चाहे वो राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य स्तर पर और विशेष रूप से जिला स्तर के हो लोगों को विस्तार से बताएंगे। विकास तीर्थ बाइक रैली जिले के सभी सीएससी केंद्रों, युवा छात्रावासों और खेल परिसरों और खेल के मैदानों को कवर करेगी।