आधारभूत सुविधाओं का त्वरित क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता

0
52

रायपुर। नगरीय क्षेत्र के समग्र, संतुलित व समन्वित विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर हर नागरिक की अपेक्षाओं की पूर्ति के सार्थक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। नगर की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही खेल, साहित्य, कला जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देकर रायपुर शहर को विश्व मानचित्र में प्रतिष्ठित करने सभी के सहयोग से विशेष कार्ययोजनाओं का निर्धारण व क्रियान्वयन किया जाएगा। नव पदस्थ आयुक्त व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी शिव अनंत तायल पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान अपर आयुक्त अविनाश भोई, महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा भी साथ थे। नगर निगम मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तायल ने कहा कि रायपुर शहर के सभी जन प्रतिनिधि व आम नागरिक अपनी प्रगतिशील सोच व संकल्प के साथ रायपुर को सुविधा संपन्न नगर के रुप में प्रतिष्ठित करने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे है। नगर विकास की रुप रेखा निर्धारण में हर नागरिक की भूमिका व सहभागिता रहे, इस सोच के साथ नगर निगम व स्मार्ट सिटी की भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का निर्धारण व क्रियान्वयन किया जाएगा । शहर विकास के लिए अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि आसन्न ग्रीष्म ऋतु में नियमित जल आपूर्ति व्यवस्था के तहत शुद्ध पेयजल सभी वार्ड एवं बस्तियों तक सरलता से पहुंचे इसका विशेष प्रबंध सबसे पहले किया जाएगा। इसके अलावा नगर की स्वच्छता, सुगम व बाधा रहित यातायात, अपशिष्ट प्रबंधन, सुस्थिर पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी आवश्यकताओं हेतु सुव्यवस्थित, योजनाबद्ध कार्य किए जाएंगे। सभा कक्ष में पत्रकारों से चर्चा की शुरूआत में निगम आयुक्त तायल ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया एवं नगर निगम के पी.आर.ओ. मिलिन्द खेर व अजय वर्मा ने नव पदस्थ आयुक्त का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।