मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम खरहरी का है जहां के प्रार्थी ललित सिन्हा पिता स्व० सुंदर सिंह सिन्हा उम्र 51 साल द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी धर्मेंद्र नेताम निवासी कोसमी थाना छुरा द्वारा इनकी पुत्री व एक अन्य रिश्तेदार के कम्प्यूटर आपरेटर के पद में नौकरी लगाने के नाम पर 3700 रु. का धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्र 207/2021 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था जिसके गिरफ्तारी हेतु गरियाबंद जिला के पुलिस कप्तान जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली गरियाबंद के कार्यवाहक थाना प्रभारी सउनि प्रहलाद ठाकुर द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के मुखबिर को सक्रिय किया गया जिसके सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी धर्मेन्द्र नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद के कार्यवाहक थाना प्रभारी सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, कुबेर बंजारे, आर० मुरारी यादव, डिलोचन रावटे, केवल नेताम, अनिल अनंत, सुखसागर नाग, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपी :- धर्मेंद्र नेताम पिता मन्नूलाल उम्र 33 साल निवासी ग्राम कोसमी थाना छुरा जिला गरियाबंद (छ०ग०)