राजिम:- पटेल समाज जिला गरियाबंद के मार्ग दर्शन में आज समाज की आराध्य देवी की जयंती कोरोना गाइड लाइन का पालन करते अपने घर व परिवारों के बीच रंगोली वह पांच दीपक जलाकर पटेल समाज द्वारा जयंती के अवसर पर बड़े सात्विक तरीके से जयंती मनाया हालांकि पटेल समाज द्वारा जयंती के अवसर पर बड़े आयोजन कर मंत्री,संसाद, विधायक की उपस्थिति में धूमधाम से जयंती मनाया जाता या किन्तु जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल के आह्वान पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते शासन के निर्देशों का पालन करते सात्त्विक रुप से मनाया गया वहीं पुरे जिले में जहाँ समाज की बहुलता है वहाँ सभी गांवों की माँ शाकंभरी की पूजा अर्चना व आरती का कार्यक्रम आयोजित हुआ साथ साथ सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा राजिम,छुरा, गरियाबंद, मैनपुर,देवभोग में सब्जी वितरण कर सहयोग की भावना
का संदेश समाज द्वारा दिया गया साथ ही आज ही पुरे जिला के सभी सामुदायिक अस्पतालों में जाकर मरीजों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना किया गया इस अवसर पर पटेल समाज के जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने कहा कि मरार पटेल समाज एक मेहनत कश समाज है कड़ी मेहनत कर धरती को हरा भरा बनाने का कार्य मरार समाज करता है उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा ही मनुष्य को संस्कार और गुणवान बनाता है समाज के लोग ज्यादा शिक्षित होगे तभी समाज का सम्मान बढ़ेगा हमें शिक्षा पर बल देते हुये खचीले विवाह को बंद कर आदर्श विवाह पर बल देना होगा राजिम राज के अध्यक्ष नारायण पटेल ने कहा कि हमारा उद्देश्य एक संगठित व शिक्षित समाज का निर्माण करना है हमारे समाज में ज्यादा किसान के साथ साथ अधिकारी व कर्मचारी बनाना है जिसके लिये समाज में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है समाज के युवाओं को नशा से दूर रहने का आग्रह किया है, राजिम राज सचिव विनोद पटेल व प्रशासनिक राज अध्यक्ष नारायण पटेल ने सभी को शाकाम्भरी जयंती की शुभकामनाएं संदेश देते हुये समाज की मांग पर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश प्रदान किया गया है, उसके लिये शासन को धन्यवाद , आभार व्यक्त किया है। उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल प्रदेश महामंत्री तेजराम पटेल,राज अध्यक्ष नारायण पटेल, प्रशासनिक राज राजिम राज सचिव विनोद पटेल, कोषाध्यक्ष आशराम पटेल, अध्यक्ष नारायण पटेल, जिला संरक्षक कैशल पटेल, महेश पटेल,रोशन पटेल , तहसील अध्यक्ष विष्णु पटेल, बसंत पटेल, जीवन पटेल, डॉ राम कुमार तलवारें राज अध्यक्ष मनोज पटेल, युवा प्रकोष्ठ जिला कार्य जिला अध्यक्ष किशोर पटेल, कार्य सचिव भुखन पटेल सह कार्य सचिव नंदकुमार पटेल,ईश्वर पटेल,जय पटेल, त्रिलोक पटेल अजय पटेल, प्रह्लाद पटेल,हेमलाल पटेल, नोहर पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ वेदराम पटेल, महिला जिला अध्यक्ष पद्मा पटेल,दिनेश पटेल, दिनेश पटेल,सभी जिला व राज पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते जयंती मनाया गया