गरियाबंद – मामला देवभोग थाना की तेतलखुटी और बाजाडी के बीच की है धान से भरी ट्रक तेतलखुटी धान उपार्जन केन्द्र से भर कर राइस मील जा रही थी बजाडी डामर प्लांट के समीप ही ट्रक चालक लापरवाही से चलाने से मोटर साइकिल ट्रक स्पॉट में टकरा गई जिसके चलते बाइक सवार बजाडी निवासी अच्युत बिहारी यादव और कुंज बिहारी यादव बताई जा रही है अच्युत बिहारी यादव की मौके पर ही मौत हो गई एवं कुंज बिहारी यादव की हालत गंभीर ग्रामीणों ने तत्काल थाने को दी सूचना
सूचना मिलते ही देवभोग थाना के थाना प्रभारी विकास बघेल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर युवक को तत्काल देवभोग अस्पताल लाया गया एवं मृतक को एंबुलेंस की सहायता से पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया lसूत्रों के मुताबिक ट्रक देवभोग की बताई जा रही है ट्रक को देवभोग थाना में जप्ती कर ट्रक चालक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है