गरियाबंद – मामला सिटी कोतवली गरियाबंद क्षेत्र का है कि दिनांक 02.02.2021 को प्रार्थी गजेन्द्र ठाकुर पिता स्व श्री लक्ष्मीचंद्र ठाकुर उम्र 28 साल साकिन रक्षित केन्द्र गरियाबंद द्वारा थाना गरियाबंद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 08.12.2019 के 10.00 बजे ऑन लाईन फेसबुक के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति स्वंय को आनलाईन होलसेलर सप्लायर ऑल इंडिया मार्केटिंग का वर्कर बताकर मेसेंजर के माध्यम से मेरे साथ दोस्ती किया और अपना मोबाईल नम्बर 8917455581 शेयर कर मेरे साथ मोबाईल में बात किया। मैं कैमरा चलाने का शौकिन होने से केनन 200 का मुल्य पूछा तो वह उक्त कैमरा का मुल्य 20,000 बताया, जबकि इस कैमरा का मार्केट किमत 50,000 था किन्तु मैं सस्ते में कैमरा मिल जा रहा है सोचकर इनके झांसे में आ गया और उक्त व्यक्ति द्वारा वॉटसअप में अपना खाता नम्बर 32873780238 IFSC CODE SBIN0002079 सेंड किया। जिसमें मैने फोन पे के माध्यम से दिनांक 08.12.2019 को 20,000 रूपये ट्रांसफर कर दिया फिर वह बोला कि 2-3 दिन में आपका कैमरा उचित माध्यम से आप तक पहूंच जायेगा , किन्तु आज दिनांक तक मेरा कैमरा मुझे नहीं मिला इनके दिये मो0न0 8917455581 में फोन करने पर कैमरा नहीं दूंगा जो करना है कर लो बोलता है कि उक्त मो0न0 8917455581 एवं खाता नम्बर 32873780238 के धारक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे कम दाम में कैमरा दिलाने के झांसे में लेकर 20,000 रूपये की आन लाईन ठगी किया है कि रिपोर्ट पर मो0न0 8917455581 एवं खाता नम्बर 32873780238 के धारक के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अरोपी द्वारा इलेक्ट्रानिक माध्यम से धोखाधडी करने का मामला होने से प्ररकण में 66(घ) IT Act जोडी गयी है। कायमी बाद से लगातर अरोपी मोबाईल धारक का पता तलाश किया जा रहा था जिसका कोई पता नही चल रहा था।
प्रकरण के आरोपी मोबाईल धारक को जल्द पता तलाश करने जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर पतासाजी में जुटते हुए प्रकरण में प्रार्थी द्वारा फोन पे किये गये आरोपी मोबाईल नंबर के संबंध में सायबर सेल गरियाबंद से जानकारी प्राप्त किया गया । उक्त आरोपी नंबर धारक का कॉल डिटेल व लोकेशन के माध्यम से आरोपी नंबर धारक को दिनांक 09.12.2021 को उडीसा पुलिस की मादद से उक्त आरोपी मोबाईल नंबर धारक अमीत मलिक को उडीसा से घेराबंदी कर पकडकर पुलिस हिरासत में लेकर थाना गरियाबंद लाकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अरोपी द्वारा अपराध घटित करना कबुल करने पर अरोपी अमित मलिक पिता अभिमन्यु मलिक उम्र 30 साल सा. कोटपाड थाना कोटपाड जिला कोरापुट (उडीसा) को दिनांक 10.12.2021 के 11.15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से कर मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि टीकाराम धु्रव, प्र.आर. डिगेश्वर साहू, आर. मुरारी यादव, सुखसागर नाग, संजय सुर्यवंशी, रोहित साहू सायबर सेल गरियाबंद टीम की सराहनीय भूमिका रही।